गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एडीजी गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की। फर्जी प्रोफाइल से न सिर्फ लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है, बल्कि उनके साथ बातचीत में व्यक्तिगत जानकारी और पैसों से जुड़ा संवाद भी किया जा रहा है। एक व्यापारी को ठगों ने सस्ते सामान की पेशकश कर मोबाइल नंबर भेजा और संपर्क करने को कहा। पुलिस को जैसे ही इस फर्जीवाड़े की भनक लगी, एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने तत्काल साइबर सेल को अलर्ट कर मेटा से तकनीकी रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर आने की उम्मीद है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फर्जी प्रोफाइल में एडीजी अशोक मुथा जैन की फोटो और नाम का इस्तेमाल किया गया है। आरोपित ने गोरखपुर के एक व्यापारी को फ्रे...