पीलीभीत, जुलाई 5 -- बरेली से दोस्तों के साथ मेला देखने आए एक युवक का शव नहर से बरामद हुआ था। मृतक की मां के तमाम प्रयासों और वीडियो साक्ष्य के बाद एडीजी बरेली ने दियोरिया पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। बरेली के मोहल्ला शाहदाना थाना बारादरी निवासी मनोज राणा अपने दोस्त मनीष, सूरज और गोपी के साथ 6 जून को दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव इलावांस देवल में मेला देखने आया था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा अगले दिन उसका शव शारदा सागर खंड से निकली निगोही रजवाहा से गाजना सिंधारपुर के पास बरामद हुआ। मृतक के परिजनों ने इस मौत को हत्या बताया लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई परिजनों का कहना है कि उसके साथ आए दोस्त अलग अलग वयान दे रहे हैं। परिजनों को कुछ साक्ष्य मिलने के बाद मृतक मनोज राणा की मां पार्वती देवी पत्नी भूरे लाल ने एडीजी ...