आगरा, जून 26 -- एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ के कार्यालय में पीड़ित कासगंज, एटा, अलीगढ़, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद और मथुरा से आते हैं। जिले में पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर शिकायत करते हैं। उनकी शिकायत पर जिला स्तर पर क्या समाधान हुआ फीडबैक सेल यह पता करती है। एडीजी जोन कार्यालय में कॉल सेंटर की तर्ज पर फीडबैक सेल बनाई गई है। पुलिस कर्मी पीड़ितों से फोन पर पूछते हैं वे पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं अथवा नहीं। इससे पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है। एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पीड़ित दूर दराज से किराया खर्च करके उनके कार्यालय आते हैं। उनकी बात सुनकर उनकी शिकायत निस्तारण के लिए संबंधित जिले में भेजी जाती है। उन्होंने अपने कार्यालय में फीडबैक सेल बनाई है। महिला पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग के बाद उसमें तैनात किया गया है। प्रत्य...