प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। महिला फरियादी मुख्यालय तक शिकायत लेकर पहुंची तो संबंधित थाना व सर्किल के पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरेगी। यह फरमान एडीजी जोन डॉ. संजीव गुप्ता ने जारी किया है। उन्होंने महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया है। साथ ही शिकायतों के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती बरतने की भी हिदायत दी है। एडीजी ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह कार्यभार संभालने के साथ ही लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करने की पहल शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने जोन के क्षेत्र में आने वाले जिले के पुलिस अधिकारियों को जनसुनवाई के प्रति लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई थी। अब महिलाओं की शिकायत को लेकर कई पुलिस अधिकारियों पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाए जाने की शिकायतें मिल रही हैं। इन शिकायतों को लेकर एडीजी ने सख्त रवैया अपनाया है। सूत्र...