चतरा, जुलाई 21 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। झारखण्ड के ऐतिहासिक नगरी मां भद्रकाली मंदिर में झारझण्ड के सीआईडी एडीजी प्रशांत सिंह, चतरा एसपी सुमित अग्रवाल, समाजसेवी नमोनारायण सिंह ने पूजा अर्चना किया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री डॉ मृतुन्जय सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान एडीजी ने मं भद्रकाली मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक किया। इसके पश्चात पंचमुखी जी, हनुमान मंदिर, शनि देव मन्दिर, रामजानकी मन्दिर, कौठेश्वर नाथ मन्दिर समेत अन्य देवालय में भी पूजा अर्चना किया। इस मौके पर भानु कुमार सिंह, कुंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...