हापुड़, अक्टूबर 27 -- कार्तिक पूर्णिमा मेला के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के निरीक्षण के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी मेला स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर, डीआईजी कलानिधि नैथानी, डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र के सभी हिस्सों का जायजा लिया और सुरक्षा व व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि मेला स्थल पर लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहनी चाहिए। उन्होंने विशेष तौर पर चेताया कि झूलों और मनोरंजन के साधनों पर पर्याप्त सतर्कता बरती जाए ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो। गंगा घाटों पर भी अधिकारियों ने निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डूबने जैसी घटनाओं की रोकथ...