पीलीभीत, जुलाई 17 -- रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित जीआरपी भवन का उद्घाटन बुधवार को अपर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे प्रकाश डी ने किया। भवन को जीआरपी थानाध्यक्ष जीआरपी और अन्य पुलिसकर्मियां के सुपूर्द कर दिया गया है। एडीजी प्रकाश डी और एसपी रेलवे अनुभाग लखनऊ रोहित मिश्रा बुधवार सुबह पीलीभीत जंक्शन स्थित जीआरपी थाने के नवनिर्मित भवन में पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद फीता काटकर भवन का शुभारंभ किया। पीलीभीत जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाने का भवन बेहद पुराना और जर्जर हो चुका था। इसके चलते रेलवे पुलिस ने यहां नए थाना भवन का निर्माण कराया है। नए भवन में आधुनिक सुविधाएं भी हैं। बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी और पुलिस अधीक्षक रेलवे रोहित मिश्रा के अलावा एसपी पीलीभीत अभिषेक यादव की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया। एडी...