आगरा, जून 4 -- अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल लखनऊ बुधवार को आगरा पहुंचे। उन्होंने एसएसएफ के सेनानायक डॉ. रामसुरेश यादव के साथ आगरा मेट्रो एवं जनपद न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम को चेक किया और कैमरों में चल रही गतिविधियों को देखा। न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। अपर पुलिस महानिदेशक ने मेट्रो के वाच टॉवर को दुरुस्त करने एवं मेट्रो के सीसीटीवी कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को सुचारू कराए जाने के निर्देश दिए। एडीजी ने परिवार न्यायालय, हेरिटेज बिल्डिंग, गेट नंबर नंबर एक, दो, तीन एवं चार का निरीक्षण कर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात जवानों से बातचीत कर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसएसएफ कार्यालय की व्यवस्थाओं को भी परखा। उन्होंने सभागार में विशेष सुरक्...