मेरठ, जुलाई 6 -- एडीजी आवास के पास बदमाश शनिवार देर रात छह दुकानों के बाहर लगे एसी कॉपर वायर तोड़कर चोरी कर ले गए। रविवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को चोरी का पता चला। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को चोरी की सूचना दी। डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव कर हंगामा किया। शनिवार देर रात सिविल लाइन और मेडिकल थाना क्षेत्र के जेल चुंगी स्थित एडीजी आवास के पास किला रोड पर बदमाशों ने छह दुकानों से एसी कॉपर वायर को तोड़कर चोरी कर लिया। बदमाशों ने हिरदेश त्यागी की मोहिनी शूज, सुरजीत सिंह की दीप मोबाइल, राजीव अग्रवाल की आशीष ज्वैलर्स, राजेश यादव की एपिक फिल्मर तथा सुनील रस्तोगी के अरविंद जनरल स्टोर के बाहर लगे एसी के कॉपर वायर चोरी कर लिए। साथ ही मास्ट...