पटना, जुलाई 17 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) कुंदन कृष्णन को अपनी आंखों की जांच कराने की नसीहत दी है। किसानों को हत्यारा बताने वाले एडीजी के बयान पर पलटवार करते हुए पीके ने कहा कि यह ऐसे अफसर और सरकार की मानसिकता को दिखाता है। हत्या की जिम्मेदारी लेने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बजाय किसानों पर दोषारोपण किया जा रहा है। प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बांका जिले के अमरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि आने वाले दिनों में बिहार में कानून व्यवस्था और बिगड़ेगी। उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन शराब और बालू से कमाई करने में लगा है। मंत्री ट्रांसफर- पोस्टिंग से उगाही कर रहे हैँ। सरकार का मुखिया ही अचेतन अवस्था में है, तो हालात बिगड़ेंगे। यह भी पढ़ें- किसानों को काम नहीं रहता तो ज्यादा मर...