मोतिहारी, अगस्त 18 -- कोटवा। प्रखंड के जसौली जमुनिया निवासी एडीजीपी विजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। राजस्थान में पूर्व में पेपर लीक गिरोह का भंडाफोड़ करने पर यह सम्मान दिया गया है। उनके द्वारा 8 माह की जांच में 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया था। 1997 बैच के आईपीएस विजय कुमार सिंह वर्तमान में जयपुर में कार्यरत हैं। सम्मान मिलने पर गांव सहित कोटवा व आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनके भाई अवधेश सिंह कोटवा प्रखंड के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं। वहीं भाभी अभी जसौली जमुनिया की मुखिया हैं। सम्मान के लिए ग्रामीण विधायक मनोज कुमार यादव, अजय सिंह, नवल दुबे, बिजली सिंह, भारत राय, रामायण सिंह ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...