हाजीपुर, फरवरी 21 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता अपर पुलिस महानिदेशक निर्मल कुमार आजाद गुरुवार को हाजीपुर समाहरणालय पहुंचे। प्रारंभ में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया। बाद में पुलिस अधीक्षक के सभाकक्ष में वैशाली पुलिस के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान कांडों के सर्वाधिक निष्पादन, वांछित अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, साईबर अपराध, स्पीडी ट्रायल के मामलों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। कांडों की प्रगति की जानकारी ली। वायरलेस सेवा का समुचित उपयोग करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा में पुलिस अधीक्षक, वैशाली सहित सहायक पुलिस अधीक्षक (परिवीक्ष्यामान), वरीय पु0उपा0 (मुख्यालय), सभी अनुलीय पुलिस पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...