हापुड़, नवम्बर 3 -- कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व से पहले मंगलवार को एडीजी भानु भास्कर, कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी और डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गढ़ गंगा मेला स्थल का व्यापक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गंगा घाटों, कंट्रोल रूम, पार्किंग एरिया और श्रद्धालुओं के आवागमन मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक पांडे और एसपी ज्ञानंजय सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीजी भानु भास्कर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर डूबने की घटनाओं से बचाव के लिए एनडीआरएफ, गोताखोर ...