पीलीभीत, सितम्बर 14 -- बीसलपुर। संवाददाता पंचायत चुनावों को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सूची को सही कराने के निर्देश दिए। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं के शत प्रतिशत वोट बनाए जाने में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी। बैठक में सात पंचायत सचिव व एडीओ पंचायत के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। बीसलपुर तहसील सभागार में एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा बैठक में बीएलओ को घर घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के वोट बनाए जाने, मृतक हो चुके मतदाताओं का नाम हटाए जाने, नाम में गलती सही किए जाने में की जा रही लापरवाही पर अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई। बैठक में सात ग्राम पंचायत सचिव व बीसलपुर एडीओ पंचायत कृष्णा देवी नदा...