पीलीभीत, जुलाई 24 -- बीसलपुर। एडीओ पंचायत ने सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर गांव में सफाई व्यवस्था चाकचौबंद रखने, कांविड़यों के जाने वाले मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। ब्लाक सभागार में एडीओ पंचायत कृष्णा देवी ने सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर सावन माह को देखते हुए गांव में विशेष सफाई रखने, कांवड़ियों के जाने वाले मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की अनदेखी व लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। यदि गांव में गंदगी की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...