लखीमपुरखीरी, जून 17 -- तीन वर्षों से एक ही ब्लाक में तैनात सचिवों के बाद अब एडीओ पंचायत के भी कार्य क्षेत्र बदले गए है। एडीओ पंचायतों को निर्देश दिए गए तत्काल नई तैनाती का कार्यभार ग्रहण करें। वहीं दो एडीओ पंचायतों का गैर जिला तबादला हो गया है। पलिया ब्लाक में तैनात एडीओ पंचायत सर्वेश कुमार को रमियाबेहड़ भेजा गया है। एडीओ पंचायत सदर ब्लाक के अनिल कुमार मिश्रा को मोहम्मदी ब्लाक भेजा गया है। मोहम्मदी ब्लाक के एडीओ पंचायत गोविंद प्रसाद को सदर ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह रमियाबेहड़ ब्लाक के एडीओ पंचायत रामौतार राना का शाहजहांपुर और ईसानगर ब्लाक के एडीओ का तबादला मेरठ हुआ है। इससे पहले 25 सचिवों के कार्य क्षेत्र बदले जा चुके हैं, जो एक ही ब्लाक में तीन वर्षों से जमें थे। उधर उप कृषि निदेशक के बाद अब जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी ...