औरैया, जनवरी 6 -- औरैया, संवाददाता।जूम मीटिंग में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सख्त रुख अपनाते हुए एडीओ पंचायत औरैया, एडीओ पंचायत अजीतमल एवं पशु चिकित्साधिकारी अछल्दा का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की बैठकों और समीक्षा में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत चिन्हित लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र योजनाओं से संतृप्त किए जाने के निर्देश जूम मीटिंग के दौरान दिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को उज्ज्वला योजना, मुख्य चिकित्साधिकारी को आयुष्मान भारत योजना, उपनिदेशक कृषि को किसान सम्मान निधि तथा समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के नि...