कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता। मूरतगंज के एडीओ पंचायत को निर्वाचन कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। हिदायत दी गई है कि वह अपनी उपस्थिति में निर्वाचन कार्य पूर्ण कराएंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो वह जिम्मेदार माने जाएंगे। मूरतगंज बीडीओ ने निर्वाचन कार्य के लिए एडीओ पंचायत नवनीत भारती को प्रभारी बनाया है। साथ ही उन्हें बताया कि है कि झांसी खंड स्नातक निर्वाचन कार्य, सामान्य निर्वाचन पंचायत कार्य विधानसभा निर्वाचन कार्य और मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य वह अपनी उपस्थिति में कराएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की यदि लापरवाही होती है तो वह खुद इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...