हमीरपुर, दिसम्बर 15 -- मौदहा, संवाददाता। ग्राम पंचायत सचिवों ने मांगों के लिए साइकिल सत्याग्रह का एक अनूठा तरीका अपनाया है। आंदोलन के पन्द्रहवें दिन सभी सचिवों ने अपने डोंगल सामूहिक रूप से एडीओ पंचायत को सौप दिए। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के आह्वान पर चलाए जा रहे शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन के तहत निजी वाहनों का उपयोग पूरी तरह से बंद कर दिया। सचिवों का कहना है कि जब उन्हें वाहन खर्च का उचित प्रावधान नहीं मिलता तो वे भी उसी अनुसार साइकिल का ही प्रयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे साइकिल सत्याग्रह के जरिये सीधे सरकार को संदेश देना चाहते हैं। आन्दोलन के पन्द्रहवें दिन शासन से किसी प्रकार की सुनवाई न हो होने पर सोमवार दोपाहर मौदहा विकासक्षेत्र के सभी सचिवों ने एकजुट होकर एडीओ पंचायत अमर सिंह को अपने डोंगल सौपते...