सुल्तानपुर, अगस्त 8 -- लम्भुआ, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी गुट की आकस्मिक बैठक गुरुवार को लंभुआ तहसील परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमा शंकर चौधरी ने की। बैठक में पूर्व में खंड विकास अधिकारी भदैया को दिए गए मांग पत्र का मुद्दा उठाया गया। साथ ही एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह द्वारा किसान पदाधिकारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर चर्चा हुई। एडीओ द्वारा किसान पदाधिकारियों को अपमानित करके अपने कार्यालय से निकाल देने की घटना पर किसान नेताओं में भारी आक्रोश देखा गया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन द्वारा एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह के खिलाफ 11 अगस्त तक कोई विधिक कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संगठन 12 अगस्त को विकासखंड भदैया पर पंचायत लगाकर विरोध प्रदर्शन करेगा। किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि इ...