संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर क्षेत्र में बुधवार को एडीओ एजी सुभाष चन्द्र यादव ने खाद-बीज विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल छह दुकानों की जांच की गई, जिनमें पिपरा बोरिंग क्षेत्र की दो और बूढ़ी बेलहर क्षेत्र की चार दुकानें शामिल थीं। निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर एवं उर्वरक स्टॉक का सत्यापन किया गया। जांच में बूढ़ी बेलहर स्थित यादव बीज भण्डार पर दर सूची बोर्ड पर मूल्य न लिखा होने की शिकायत पाई गई। एडीओ ने दुकानदार को हिदायत देते हुए चेतावनी दी कि बोर्ड पर रेट सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें, अन्यथा अगली जांच में कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देश दिए कि ई-पॉस मशीन से बिक्री करें, खरीदार का आधार कार्ड एवं खतौनी जांच कर ही निर्धारित मूल्य पर उर्व...