गाजीपुर, जनवरी 22 -- सैदपुर। एडीओ एजी श्रवण कुमार सिंह ने नगर स्थित बीज गोदाम में तैनात प्रभारी टीएसी संतोष जायसवाल, टीएसी अंकिता मौर्या, बीटीएम विमलेश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेंद्र कुमार के मनमाने व्यवहार और घोर लापरवाही के खिलाफ उपकृषि निदेशक को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया कि सरकारी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। संतोष जायसवाल पर अवैध धन उगाही और निःशुल्क वितरण के लिए आए बीज को दुकानदारों को बेचने का आरोप भी है। प्राकृतिक खेती, एग्रीस्टेक और फॉर्मर रजिस्ट्री में लक्ष्य से काफी पीछे होने के बावजूद बार-बार निर्देश देने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। कर्मचारी बार-बार स्थानांतरण की मांग करते हुए काम में सुस्ती दिखा रहे हैं। एडीओ ने पत्र में स्पष्ट किया कि मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई जरूर...