जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर स्थित संजय सिंह कालोनी में शनिवार की रात चोरों ने बंद मकान से करीब दो लाख रुपए नगद और कीमती जेवरात चोरी कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है। मकान मालिक एडीओ आईएसबी फूलचंद कनौजिया ने बताया कि वह परिवार के साथ सिद्दीकपुर में मकान बनवाकर रहते है। शनिवार शाम वह अपने परिवार के साथ खरीदारी के लिए शहर गए थे। रात करीब 10 बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि घर में रखे लगभग दो लाख रुपये नगद तथा सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन समेत कई कीमती आभूषण गायब थे। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी है। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार प...