अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों के लिए बड़ी खबर है। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण (एडीए) इस वर्ष शहर को बड़ी सौगात देने जा रहा है। जमालपुर व खैर रोड पर शॉपिंग काम्पलैक्स, छेरत सुढ़ियाल, स्वर्ण जयंती नगर, किशनपुर में आवास व फ्लैट का निर्माण एडीए कराएगा। शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित एडीए की बोर्ड बैठक में इन तमाम प्रस्तावों पर मुहर लगी। शुक्रवार को कमिश्नर संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आयोजित एडीए बोर्ड की 89वीं बैठक का आयोजन किया गया। एडीए वीसी कुलदीप मीणा ने सबसे पहले दो अगस्त 2025 को हुई 88वीं बोर्ड बैठक की कार्रवाई को प्रस्तुत किया। कमिश्नर ने इस बैठक के सभी प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद सचिव दीपाली भार्गव ने कोल तहसील के ईशनपुर गांव में बीना सिंह के व्याइट पैराडाइज बजट होटल क...