अलीगढ़, जनवरी 31 -- एडीए ने मेडीकल रोड पर अवैध निर्माण किया सील अलीगढ़। एडीए की टीम ने शुक्रवार को थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड पर अवैध निर्माण को सील किया। निर्माणकर्ता मो. मुकीम द्वारा 150 वर्ग क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए ही दो मंजिला अवैध निर्माण कर लिया था। शिकायत के बाद बीते दिनों इसका नोटिस जारी किया गया, लेकिन इसके बाद भी निर्माण का शमन नहीं किया। ऐसे में अब इस निर्माण को सील कर दिया गया है। इस मौके पर अवर अभियंता मनोज कुमार शर्मा, श्यामवीर, विश्वजीत, अशोक शर्मा व दयाशंकर समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...