अलीगढ़, नवम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सारसौल स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी में दो दिन पहले एडीए ने ताला लगा दिया। आरोप है कि कुछ लोगों के सामान निकाल कर फेंक दिया था और लोगों को बाहर कर दिया था। इसके विरोध में शुक्रवार को कांशी राम कालोनी की महिलाएं कांग्रेस नेता आगा युनूस खान के साथ कलक्ट्रेट पहुंची और डीएम को ज्ञापन दिया। डीएम संजीव रंजन ने एडीए से कांशीराम आवास के लोगों को मोहलत देने के निर्देश दिए। डीएम के हस्तक्षेप के बाद एडीए ने मकानों का ताला खोल दिया। एक माह का नोटिस चस्पा कर दिया। एडीए की ओर से कहा गया है कि कांशीराम आवासीय कालोनी में रहने वालों को पंजीयन की शर्तों को पूरा करना होगा। नोटिस चस्पा होने के एक माह बाद प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। नियमानुसार आवंटन करा लें। शुक्रवा को एडीए टीम ने 30 आवासों से तालों को खोल दिया है। ...