अलीगढ़, जून 27 -- एडीए ने अनूपशहर रोड पर किया अवैध निर्माण ध्वस्त स्वीकृत नक्शे से अतिरिक्त तल का किया गया था निर्माण फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अवैध निर्माण के खिलाफ गुरूवार को एडीए की टीम ने कार्यवाही की। टीम ने अनूपशहर रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला भवन में स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त बने एक तल को ध्वस्त किया गया। अवैध निर्माण ध्वस्त करने गई पीठासीन अधिकारी शाल्वी अग्रवाल ने बताया कि महेशपुर परगना, अनूपशहर रोड में डा. मोहम्मद द्वारा बहुमंजिला भवन का निर्माण कराया गया। मौके पर स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त एक तल का निर्माण करवा लिया गया। शिकायत मिलने पर जांच के बाद नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 (1) के क्रम में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जा...