अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सपा शासनकाल में एडीए की जमीन को कब्रिस्तान दर्शाकर कब्जा करने के मामले में मंगलवार को एडीए व तहसील की संयुक्त टीम जांच को पहुंची। शहर के नगला तिकोना निवासी व्यक्ति ने पिछले दिनों शासन स्तर पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में एडीए के गाटा संख्या 22 की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया था। इस पर मुख्यमंत्री के सचिव सुरेंद्र सिंह ने एडीए उपाध्यक्ष कुलदीप मीणा को पत्र भेजकर जांच व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद एडीए उपाध्यक्ष ने डीएम को पत्र लिखकर राजस्व विभाग के सहयोग से भूमि की जांच कराने की संस्तुति की। इसी आदेश के क्रम में मंगलवार को एडीए व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम जांच के लिए किशनपुर क्षेत्र में गोविला गैस गोदाम के निकट जमीन पर पहुंची। टीम ने गाटा संख्या 21 व 22 की स्थलीय...