अलीगढ़, दिसम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्षेत्र एडीए का लेकिन नक्शा खैर नगर पालिका स्वीकृत करती रही। एक-दो नहीं बल्कि 41 मानचित्र स्वीकृत किए गए। जिसके एवज में 1.14 करोड़ रुपये से अधिक मानचित्र शुल्क भी लोगों से वसूला गया। अब यह सभी मानचित्र शून्य घोषित कर दिए गए हैं। इस मामले में अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता सहित अन्य पर गाज गिरना तय है। 16 जनवरी 2025 के द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के तहत नगर पालिका परिषद खैर के क्षेत्र को एडीए में सम्मिलित किया गया था। जिसके बाद खैर नगर पालिका सीमा क्षेत्र और सीमा विस्तार सहित अलीगढ़ विकास क्षेत्र में किसी भी प्रकार कोई भी निर्माण/विकास कार्य विकास प्राधिकरण की पूर्व स्वीकृति के बिना किया जाना अवैधानिक है। किसी भी प्रकार कोई भी निर्माण/विकास कार्य करने से पूर्व प्राधिकरण की स्वीकृति लिया जाना आवश...