अलीगढ़, अगस्त 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज यानि दो अगस्त को होने जा रही है। कमिश्नर संगीता सिंह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। जिसमें बरौला जाफराबादा में प्रस्तावित शॉपिंग काम्पलैक्स व स्वर्ण जयंती नगर में आवासीय प्रोजेक्ट के ले-आउट पर मुहर लगेगी। एडीए की बोर्ड बैठक शनिवार को दोपहर 12 बजे से कमिश्नरी सभागार में होगी। बैठक में बरौला जाफराबाद में तीन हेक्टेयर क्षेत्रफल में प्रस्तावित शापिंग कांप्लेक्स के ले आउट को रखा जाएगा। एडीए को जिला प्रशासन से यह जमीन पुनर्ग्रहण के माध्यम से लेनी है। 2014 में इसका आवासीय कालोनी के लिए ले आउट तैयार हुआ था। इसे संशोधित किया जाएगा। इसके अलावा स्वर्ण जयंती नगर समेत आवासीय योजनाओं के ले आउट में भी संशोधन करने की तैयारी...