अलीगढ़, जून 30 -- अलीगढ़। एडीए कालोनी विकास नगर में क्षतिग्रस्त सड़क को सही करने के लिए मोहल्ले के लोग खुद ही आगे आए। महिलाओं समेत अन्य लोगों ने सड़क को सही किया। मिट्टी का भराव कर क्षतिग्रस्त सड़क को समतल किया। क्षेत्रीय लोगों ने टूटी सड़क को खुद मिट्टी व मलबा डालकर पाटा। एडीए कालोनी विकास नगर में राठी चौराहा मोड़ पर सड़क छलनी पड़ी है। क्षेत्रीय निवासियों ने कहा कि कई बार वाहन सवार यहां पर चोटिल हो चुके हैं। समाजसेवी गौरी पाठक ने बताया कि इस सड़क पर वाहन फिसलने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायत नगर निगम में की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। सड़क पर मिट्टी व मलबा डलवाकर फावड़ा से उसको समतल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...