अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वर्णजयंती नगर एडीए कालोनी के पास कूड़ा प्वाइंट से नगर निगम के निर्देश पर अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी ने भगवान भोले शंकर का पोस्टर उतार लिया। भगवान का पोस्टर उतारने के बाद वहां पर अर्बन एनवाइरोटेक की टीम ने कूड़ा प्रतिबंधित स्थल का बैनर लगा दिया। हिदायत दी है कि कूड़ा प्वाइंट को बंद कर दिया गया है और अब कोई कचरा डालता है तो उसके खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। स्वर्णजयंती नगर एडीए कालोनी पूर्व विधायक रामसखी कठेरिया के आवास के पास कूड़ा प्वाइंट था। इस कूड़ा प्वाइंट को नगर निगम के निर्देश पर अर्बन एनवाइरोटेक ने समाप्त कर दिया था। कूड़ा दोबारा नहीं पड़े इसको लेकर गमले रखने के साथ यहां रेलिंग पर भगवान भोलेशंकर का पोस्टर लगा दिया गया था। लेकिन अलीगढ़ के लोगों की आदत भगवान का पोस्टर देखने क...