कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। बड़ी परियोजनाओं की जांच की रिपोर्ट व मॉनीटरिंग में लापरवाही बरतने पर अपर अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी (एडीएसटीओ) शैलेश कुमार पर कार्रवाई की गई है। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने उनके खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। अब बड़ी परियोजनाओं की जांच टास्क फोर्स करेगी। ऐसी ही 123 परियोजनाओं की जांच के लिए 26 टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें हर महीने जांच करके निर्माण की स्थिति की रिपोर्ट देंगी। इसी आधार पर गुणवत्ता की भी जांच होगी। बड़े अफसर भी करेंगे जांच, देखेगे स्थिति सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि शासन की मंशा गुणवत्तापूर्ण विकास काम कराने की है। इसलिए पूरे सिस्टम में बदलाव किया गया है। टास्क फोर्स व आला अफसर परियोजनाओं की जांच करेंगे। ताकि मानक के मुताबिक गुणवत्तापूर्ण तरीके से बड़ी परियोजनाओं को ...