जमशेदपुर, जून 11 -- एडीएल सोसाइटी कदमा के चुनाव में मंगलवार को अंतिम सूची प्रकाशित की गई। इसमें अध्यक्ष पद पर वी रवि शंकर, कोषाध्यक्ष पद पर नीरज चांगला और सह कोषाध्यक्ष पद पर एवी रामा राव का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। किसी ने भी उनके विरोध में नामांकन नहीं किया है। एडीएल सोसाइटी के चुनाव पदाधिकारी एम भास्कर राव ने कहा कि तीन पदों पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया। जबकि अन्य पदों पर चयन के लिए चुनाव होगा। निर्धारित तिथि के अनुसार 15 जून को बचे पदों पर मतदान होगा। इसमें वाइस प्रेसिडेंट के दो पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में होंगे, वहीं जनरल सेक्रेटरी के एक पद के लिए दो प्रत्याशी, ज्वाइंट सेक्रेटरी तीन पद के लिए पांच प्रत्याशी और कमेटी मेंबर के लिए 16 प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी। सभी पदों पर चुनाव बैलेट के माध्यम से किया जाएगा। मतदा...