जमशेदपुर, अगस्त 24 -- बिष्टूपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शनिवार को एडीएलएस सनशाइन स्कूल का वार्षिक अचीवर्स नाइट आयोजित हुआ। कार्यक्रम का थीम था इनोवेशन एंड एजुकेशन क्रॉसरोड्स फॉर सक्सेस। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान स्व. शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 5 छात्रों को 2 वर्ष के लिए निशुल्क शिक्षा की भी घोषणा की गई। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को भी उत्कृष्ट मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने बैंड परफॉर्मेंस, ग्लोरियस गीत और रोबोटिक डांस की भी प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...