प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। आईजीआरएस पर आई शिकायतों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अब नई व्यवस्था शुरू की है। उन्होंने सभी एडीएम को 20-20 तो एसडीएम को 30-30 शिकायतों के निस्तारण के बाद खुद फीडबैक लेने के लिए कहा। लाख प्रयास के बाद भी जिले में आईजीआरएस निस्तारण की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। तीन महीने तक 75वें स्थान पर रहने के बाद पिछले महीने जिले ने प्रदेश में एक पायदान की बढ़ोतरी दर्ज की। अब जिला प्रशासन और अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। डीएम ने जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को अलग रजिस्टर पर दर्ज कर उसका समाधान करने के निर्देश दिए। संगम सभागार में हुई बैठक में डीएम ने लंबित कार्यों की सूची मांगी और उनका 15 दिन के भीतर निस्तारण करने के लिए कहा। पटल सहायकों को निर्देश ...