बागपत, मई 18 -- पिछले एक सप्ताह से पीपीई मॉडल के विरोध में वकीलों दस्तावेज लेखकों द्वारा तहसील में दिया जा रहा धरना समाप्त हो गया। एडीएम पंकज कुमार, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, एआईजी स्टांप शशि कुमारी ने धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता की। जिसके उपरांत बड़ौत बार, रेवेन्यू बार, दस्तावेज लेखक एसोसिएशन के द्वारा धरना समाप्ति की घोषणा की गई। पीपीई मॉडल की लागू किए जाने की सूचना पर तहसील परिसर में अधिवक्ताओं दस्तावेज लेखकों, स्टांप बाइंडर, टाइपिस्टों द्वारा धरना दिया जा रहा था। इन सब का कहना था कि यदि किसी लागू कर दिया गया तो तहसील में दस्तावेज संबंधी कार्य करने वाले उपरोक्त सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे। जिसको लेकर एक हफ्ते से रजिस्ट्री ऑफिस का काम बंद कर धरना दिया जा रहा था। शनिवार को एडीएम, एएसपी, एआईंजी स्टांप, एसडीएम बड़ौत धरना स्थल पर पहुंचे और वि...