प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर में एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान अलग-अलग अनुभागों में कुल 18 कर्मचारी गायब मिले। अधिकारी ने सभी को नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा। संतोष जनक उत्तर न मिलने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एडीएम एफआर विनीता सिंह के कार्यालय में तैनात चार और एडीएम नजूल संजय पांडेय के कार्यालय में तैनात दो कर्मचारी गायब थे, लेकिन अफसरों ने बताया कि इन लोगों को शासकीय कार्यों से भेजा गया है। इस दौरान एडीएम सिटी ने रिकार्ड रूम में सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखने के लिए कहा, जिससे मांगे जाने पर पुराने रिकार्ड समय से मिल जाएं। भूलेख और चकबंदी अनुभाग में बाहर की ओर घास मिली, यहां पर साफ सफाई के लिए निर्देश दिए गए। एडीएम सिटी सत्यम मिश्र ने बताया कि जिन कर्...