प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- कचहरी पोस्ट ऑफिस के पास बुधवार की सुबह एडीएम सिटी के अर्दली अजहर सिद्दीकी पर बमबाजी की सूचना पर कर्नलगंज पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने जब गहनता से जांच की तो मामला फर्जी निकाला। कर्नलगंज एसीपी राजीव यादव ने बताया कि अजहर का एक युवक से पुरानी अनबन चल रही है। उसे सबक सिखाने की नीयत से बमबाजी व मारपीट की सूचना दी गई थी। इस मामले में जब पूछताछ की तो अजहर ने किसी तरह की मारपीट व बमबाजी नहीं होने की बात बताई है। वहीं आरोपी पक्ष से भी पूछताछ की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...