सहरसा, दिसम्बर 5 -- महिषी एक संवाददाता । एडीएम निशांत के नेतृत्व में जिला स्तरीय अधिकारियों के दल ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास्टमक तथा जनकल्याणकारी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिया। समीक्षा बैठक के बाद एडीएम ने महिषी सीएचसी की व्यवस्था को अस्पताल पहुंचकर देखा। अस्पताल से निकल अधिकारियों का कारवां पस्तवार पंचायत के कन्दाहा में बासगीत पर्चा धारियों के प्रस्तावित मॉडल कॉलोनी वाले स्थल का निरीक्षण करते सूर्य मंदिर कन्दाहा पहुंचकर विकास कार्य करवाने का निर्देश दिया। प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान आवास योजना के मजदूरों के लंबित भुगतान तेजी से करने, मनरेगा मजदूरों का ई केवाईसी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी से हर हाल में किसानों को सरकारी दर पर उर्वरक मुहैया करवा...