प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। सर्किट हाउस के बाहर एडीएम सप्लाई विजय शर्मा के 12 वर्षीय बेटे हृदयांश को कार से कुचलने वाली कार का पता लग गया है। सिविल लाइंस पुलिस ने बुधवार को कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कार को बरामद कर सीज कर दिया है। यह कार अयोध्या में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर फूड एंड ड्रग्स मनोज कुमार के नाम है। आरोपी कार चालक असिस्टेंट कमिश्नर का बेटा बताया जा रहा है। हालांकि अब तक इस हाइप्रोफाइल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिविल लाइंस थाना प्राभारी राम आश्रय यादव ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात एडीएम सप्लाई विजय शर्मा अपने बेटे हृदयांश के साथ सर्किट हाउस के बाहर टहल रहे थे। रात करीब दस बजे एक तेज रफ्तार कार ने हृदयांश को कुचल दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार ले...