हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। अपर जिला अधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने रविवार को जमरानी बांध परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से टनल निर्माण कार्यों की जानकारी ली। निर्देश दिए कि टनल में किए जा रहे कार्यों के दौरान मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और कार्यों को समय से पूरा किया जाए। परियोजना प्रबंधक दीपक पुरोहित ने उन्हें बताया कि परियोजना के तहत दो टनलों का निर्माण किया जाना है। पहली टनल की लंबाई 643 मीटर है। जिसमें से एक तरफ से 389 मीटर का निर्माण कर दिया गया है। वहीं टनल में दूसरी तरफ से 414 मीटर में निर्माण कर दिया गया है। इसी प्रकार दूसरी टनल की लंबाई 600 मीटर है। जिसमें से 440 मीटर का एक तरफ से कार्य पूरा कर लिया है। दोनों टनलों का निर्माण कार्य 31 जनवरी 202...