चम्पावत, मई 1 -- चम्पावत। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने स्वाला डेंजर जोन और अमोड़ी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने मानसून काल से पूर्व सुरक्षा के सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। गुरुवार को एडीएम ने स्वाला डेंजर जोन के काम की प्रगति और पहाड़ी की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पहाड़ी ट्रीटमेंट और सुधारीकरण के सभी कार्य मानसून काल के शुरू होने से पहले ही पूर्ण कर लिए जाएं। ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग में यातायात किसी प्रकार से बाधित न हो। साथ ही उन्होंने अमोड़ी महाविद्यालय को नदी से हो रहे कटान के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न स्थानों में सुरक्षात्मक एवं रोड सेफ्टी के कार्य किए जा रहे हैं। ये कार्य मानसून शुरू होने से पहले ही पूर्ण कर लिए जाएं...