संभल, दिसम्बर 4 -- विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत एडीएम प्रदीप वर्मा एवं एसडीएम आशुतोष तिवारी ने बूथों पर जाकर किया निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । दोनों अधिकारियों ने सीता रोड स्थित रघुनाथ संस्कृत महाविद्यालय में बूथ संख्या 167 से 173 तक का निरीक्षण किया। जिनके पांच बीएलओ अपने कार्य करते मिले व दो क्षेत्र में एसआईआर प्रपत्र प्राप्त करने गए थे। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने वहाँ उपस्थित बीएलओ को शीघ्रता से कार्य निपटाने के निर्देश दिए । साथ ही जो मतदाता नही मिल रहे, उनकी सूची मतदान स्थल पर चस्पा करने का आदेश दिया। उन्होंने वहाँ उपस्थित सामाजिक व राजनीतिक कार्यकताओं से कहा बीएलओ का सहयोग करें तथा बचे प्रपत्रों का गहनता से अवलोकन करके मतदाताओं की पहचान करके उन तक पहुंचने का प्रयास करें। उप जिलाधिकार...