उरई, नवम्बर 26 -- उरई। ग्रामीणों द्वारा माधौगढ़ के रूद्रपुरा संपर्क मार्ग पर हो रहे नवीनीकरण कार्य को मानकविहीन बताते हुए की गई शिकायत पर डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी तथा अधिशाषी अभियंता सीडी एक को मौके पर भेजकर जांच कराई। जांच के बाद अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मार्ग पर विशेष मरम्मत के तहत नवीनीकरण कार्य प्रगति पर है। 25 नवंबर को मार्ग पर प्राइमरी कोट का कार्य किया गया था, जिस पर 26 नवंबर को सील कोट लगाया जाना निर्धारित था। जांच में यह पाया गया कि ताज़ी पीसी की सतह को ग्रामीणों द्वारा उखाड़कर कार्य को मानकविहीन बताया जा रहा है, जबकि तकनीकी दृष्टि से ताज़ी पीसी को सेट होने में समय लगता है। निरीक्षण के दौरान मार्ग की स्थिति सामान्य पाई गई तथा सील कोट का कार्य किए जाने के बाद कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक ...