देवरिया, नवम्बर 21 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली के मनिहारी के समीप सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर बालू लदे खड़े तीन ट्रकों को एडीएम वित्त एवं राजस्व रामशंकर, एएसपी सुनील कुमार सिंह ने पकड़ लिया। तीनों ट्रकों को कोतवाली ले जाकर सीज कर दिया। इस कार्रवाई से ट्रक मालिकों में खलबली मच गई है। प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध रूप से बालू जिले में पहुंच रही है। खनन करने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं। सूचना को संज्ञान लेकर आधी रात को एडीएम प्रशासन, एएसपी सुनील कुमार सिंह, सीओ मनोज कुमार पुलिस बल के साथ सलेमपुर कोतवाली के मनिहारी के समीप पहुंचे, वहां एक ढाबे पर तीन ट्रक अवैध रूप से बालू लदे खड़े थे। यह देख प्रशासन ने तीनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया। साथ ही वाहन चालकों से कागजात मांगा, लेकिन कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। कोतवाली प्...