मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 20 -- बढ़ती शीतलहर के चलते एडीएम प्रशासन संजय सिंह, एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी व ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने जहां एक ओर रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया वहीं दूसरी तरफ बेसहारों को रैन बसेरे तक पहुंचाया। गत रात्रि शुक्रवार को भोपा रोड, रेलवे स्टेशन, जानसठ फ्लाईओवर ,रोडवेज आदि जगहों पर सड़क किनारे सो रहे व्यक्तियों को रैन बसेरे मे भेजने की भी व्यवस्था की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने रैन बसेरे में बिजली आपूर्ति,, पीने के पानी की उपलब्धता,, बैड सीट,, कम्बल, एवं शौचालयों की साफ- सफाई के लिए निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...