मुजफ्फर नगर, जनवरी 11 -- शनिवार की देर रात्रि भीषण ठंड के दौरान एडीएम वित्त एंव राजस्व, एसडीएम सदर और नगर पालिका ईओ ने अलाव व रेन बसेरे की व्यवस्था को परखा है। एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार ने कहा कि बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए उचित इंतजाम किए जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान रेन बसेरे में उपलब्ध रहने की व्यवस्था, कंबल, स्वच्छता, प्रकाश एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया गया। व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टीम द्वारा जानसठ रोड ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र तथा कंपनी गार्डन में सघन भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान खुले में सो रहे नागरिकों को शीतलहर से होने वाले संभावित खतरों के प्रति जा...