अलीगढ़, अप्रैल 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जनपद में गेहूं खरीद को लेकर एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। जनपद में गेहूं खरीदने के लिए 102 केंद्र स्थापित किए गए हैं, लेकिन अभी तक 41 केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जनपद में इस बार 84500 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला है, जिसके सापेक्ष अभी तक 11126.61 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद 2311 किसानों से की गई है। भुगतान भी किसानों के खाते में जा चुका है। 24 से 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में पैसा भेजा जा रहा है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहा कि एजेंसियों को निर्देशित किया गया है क्रय केंद्र पर श्रमिकों हमेशा...