मुजफ्फर नगर, जून 21 -- कांवड़ यात्रा 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कांवड़यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत एडीएम प्रशासन व एसपी सिटी ने शनिवार को कांवड मार्ग का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कहा कि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े। एडीएम सिटी एवं एसपी सिटी ने कोतवाली नगर, सिविल लाइन, नई मण्डी व छपार के अन्तर्गत कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही कांवड़ मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड को चेक किया गया । इतना ही नहीं सड़क किनारे झाडियों, मार्ग में गड्डे व मरम्मत कार्य, सीसीटीवी की पर्याप्त उपलब्धता, लाइट व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, शिविरों के स्थान, बेरिकेडिंग आदि को ले...